रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
फास्टलेन में रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन मुकाबला पूरी तरह से एक युद्ध जैसा ही था। दोनों के बीच अंतिम कुछ सालों में WWE में हुए सबसे बेहतरीन टकराव में से एक देखने को मिला और ख़त्म होने के बावजूद कई लोगों का मानना था की यह रैसलमेनिया की रात में कराया जाने वाला मैच है। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच WrestleMania 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबले की पूरी संभावना तैयार की जा चुकी थी। पिछले कुछ महीनों में बहुत सारी चीजें बदली हैं और विंस के दिमाग में क्या चल रहा है, हम इसके बारे में अनुमान नहीं लगा सकते। शायद उन्हें इस बात पर शक हो कि रेंज को लगातार तीसरी बार एक ही विरोधी के खिलाफ WrestleMania के स्टेज पर दर्शकों का उतना ही सपोर्ट और उत्साह नहीं मिलेगा। हम उन्हें चीजों को बदलने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते लेकिन यह हाईलाइट करेगा की आखिर में रोमन का हील टर्न कितना महत्वपूर्ण बनने जा रहा है।