कर्ट एंगल बनाम रुसेव
जैसे ही इस बात की घोषणा हुई कि कर्ट एंगल 2017 हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने जा रहे हैं, इन्टरनेट एकदम से सक्रीय हो गया। हजारों फैन इस पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हीरो की WrestleMania के रिंग में वापसी के कयास लगाने लगे और इसमें उनके प्रतिद्वंदी के रूप में सबसे ज्यादा अनुमान बल्गेरियाई ब्रुथ रुसव का लगाया जा रहा था। यह मैच बहुत मायने रखता है, हालांकि इस समय न केवल रुसेव इंजर्ड हैं, एंगल की भी ऑर्लैंडो के लाइव दर्शकों के सामने इंडक्शन सेरेमनी में केवल एक छोटी सी उपस्थिति का ही अनुमान है। क्या अभी भी उनका रॉ या स्मैक डाउन लाइव में प्रयोग किया जायेगा ? हो सकता है, लेकिन हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि एक बड़ा मौका हाथ से निकल चुका है और यह कड़वा सच है। लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor