WWE में इंटरनेट कम्युनिटी द्वारा काफी अटकलें लगाई जाती हैं। 2017 में भी हमें WWE की स्टोरीलाइन से सम्बंधित ऐसे ही कई अफवाहें सुनने में आईं। ऐसा माना जाता था कि जॉन सीना रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर से भिड़ने वाले थे। वहीं यह भी अटकलें लगाईं जाती थीं कि समोआ जो रॉयल रम्बल के 30वे प्रतिभागी होंगे। कुछ फैंस का यह भी मानना था कि कर्ट एंगल डिक्सी कार्टर के साथ ऑन स्क्रीन अफेयर में इन्वॉल्व होंगे। हालांकि यह अफवाहें सच नहीं हुईं लेकिन अभी भी कुछ ऐसी बातें हैं जिनके सच होने की उम्मीद है। आइये नज़र डालते हैं WWE की 5 स्टोरीलाइन पर जो हम 2017 में देखना पसंद करेंगे...
हार्डी बॉयज़ होंगे ब्रोकन
WWE में काफी समय से चर्चा है कि हार्डी बॉयज़ जल्द ही ब्रोकन होने वाले हैं। लेकिन GFW के साथ लीगल इशू के कारण दोनों ही भाइयों ने अभी तक अपना ब्रोकन गिमिक WWE में नहीं लाया है। इसके बावजूद फैंस को उम्मीद है कि यह इशू जल्द सॉल्व होगा। मैट और जैफ़ दोनों अपने गिमिक का राइट्स जल्द ही जीत सकते हैं और WWE में ब्रोकन गिमिक देखने को मिल सकता है। यह गिमिक पिछले कुछ समय के सबसे मज़ेदार गिमिक में से एक हैं।
रोंडा राउज़ी आएंगी WWE
रैसलमेनिया 31 के बाद से रोंडा राउज़ी के WWE में आने की बात चल रही है। राउज़ी हाल ही में 'में यंग क्लासिक' में नज़र आई थीं, जिससे उनके WWE आने की अटकलों को और भी बल मिला था। UFC प्रेजिडेंट डैना वाइट ने भी कहा था कि राउज़ी UFC से रिटायर हो सकती हैं। हाल ही में MMA में स्ट्रगल करने वाली राउज़ी WWE के वीमेंस डिवीज़न के लिए परफेक्ट फिट होंगी और शार्लेट फ्लेयर या असुका के साथ उनका शानदार मैच हो सकता है।
जॉन सीना VS रोमन रेंस
केजसाइड सीट्स ने जून में पब्लिश किया था कि जॉन सीना बनाम रोमन रेन्स मैच जल्द हो सकता है और रैसलमेनिया 34 में इस मैच के होने की काफी पॉसिबिलिटी है। सीना की उम्र बढ़ती जा रही है और वह ज्यादातर समय अब WWE में व्यतीत करते हैं। दोनों के बीच यह ड्रीम मैच जल्द ही हो सकता है। रेंस VS सीना WWE के इतिहास का सबसे बड़ा मैच होगा और यह दोनों ही WWE के टॉप बेबीफेस हैं।
कर्ट एंगल फिर करेंगे रैसल
रॉ जनरल मैनेजर के रूप में वापसी करने वाले कर्ट एंगल के रैसलिंग करने की काफी खबरें आ रहीं थीं। केजसाइड सीट्स ने रिपोर्ट किया था कि समरस्लैम या सर्वाइवर सीरीज में उनका मैच हो सकता है, वहीं रैसलिंग न्यूज़ वर्ल्ड ने कहा था कि रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ एंगल का मुकाबला हो सकता है। एंगल अभी भी रैसलिंग करने का दमखम रखते हैं और एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस जैसे टॉप रैसलर्स उनके लिए आइडियल होंगे। WWE ऑफिशियल्स को उनकी हेल्थ देखकर यह निर्णय लेना होगा।
शिंस्के नाकामुरा VS एजे स्टाइल्स
केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट के अनुसार समरस्लैम में एजे स्टाइल्स VS शिंस्के नाकामुरा का मुकाबला शेड्यूल किया गया था लेकिन हमारे स्पोर्ट्सकीड़ा के सूत्रों के अनुसार इस मैच को रैसलमेनिया 34 में स्मैकडाउन का मेन इवेंट बनाया जा सकता है। दोनों ही रैसलर्स WWE के टॉप सुपरस्टार्स हैं और दोनों ही रिंग के अंदर जबरदस्त परफॉर्मर्स भी हैं। यह एक ड्रीम मैच होगा जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। लेखक: ब्लेक ऑस्ट्रेचर, अनुवादक: मनु मिश्रा