रोंडा राउज़ी आएंगी WWE
Ad
रैसलमेनिया 31 के बाद से रोंडा राउज़ी के WWE में आने की बात चल रही है। राउज़ी हाल ही में 'में यंग क्लासिक' में नज़र आई थीं, जिससे उनके WWE आने की अटकलों को और भी बल मिला था। UFC प्रेजिडेंट डैना वाइट ने भी कहा था कि राउज़ी UFC से रिटायर हो सकती हैं। हाल ही में MMA में स्ट्रगल करने वाली राउज़ी WWE के वीमेंस डिवीज़न के लिए परफेक्ट फिट होंगी और शार्लेट फ्लेयर या असुका के साथ उनका शानदार मैच हो सकता है।
Edited by Staff Editor