कर्ट एंगल फिर करेंगे रैसल
रॉ जनरल मैनेजर के रूप में वापसी करने वाले कर्ट एंगल के रैसलिंग करने की काफी खबरें आ रहीं थीं। केजसाइड सीट्स ने रिपोर्ट किया था कि समरस्लैम या सर्वाइवर सीरीज में उनका मैच हो सकता है, वहीं रैसलिंग न्यूज़ वर्ल्ड ने कहा था कि रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ एंगल का मुकाबला हो सकता है। एंगल अभी भी रैसलिंग करने का दमखम रखते हैं और एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस जैसे टॉप रैसलर्स उनके लिए आइडियल होंगे। WWE ऑफिशियल्स को उनकी हेल्थ देखकर यह निर्णय लेना होगा।
Edited by Staff Editor