WWE की 5 बड़ी स्टोरीलाइन जो हम 2017 में देखना पसंद नहीं करेंगे

a66f6-1501707111-800

WWE में इंटरनेट कम्युनिटी द्वारा काफी अटकलें लगाई जाती हैं। 2017 में भी हमें WWE की स्टोरीलाइन से सम्बंधित ऐसे ही कई अफवाहें सुनने में आईं। ऐसा माना जाता था कि जॉन सीना रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर से भिड़ने वाले थे। वहीं यह भी अटकलें लगाईं जाती थीं कि समोआ जो रॉयल रम्बल के 30वे प्रतिभागी होंगे। कुछ फैंस का यह भी मानना था कि कर्ट एंगल डिक्सी कार्टर के साथ ऑन स्क्रीन अफेयर में इन्वॉल्व होंगे। हालांकि इसमें से कुछ ही बातें सच साबित हुईं। लेकिन कई अफवाहें ऐसी भी हैं जिसे हम नहीं चाहते कि वह कभी सच हों। आइये नज़र डालते हैं WWE की 5 स्टोरीलाइन पर जो हम 2017 में देखना पसंद नहीं करेंगे...

Ad

बेली का हील टर्न

हाल ही में बेली के हील टर्न की काफी अटकलें लगाई जा रही है और द स्टीव ऑस्टिन शो में भी बेली ने माना था कि वह हील टर्न लेने पर सोच विचार कर रही हैं। अगर WWE में कोई बेबीफेस स्टार है तो वह हैं बेली। बेली का गिमिक भले ही बचकाना लगता है लेकिन उनके गिमिक में उनकी रियल लाइफ पर्सनालिटी की परछाई नज़र आती है। बेली ऐसी स्टार हैं जो अपना पूरा करीयर बेबीफेस के रूप में गुज़ार सकतीं हैं और हम नहीं चाहेंगे कि वह हील टर्न लें।

द मिज़ और मरीस का अलग होना

eef3b-1501707207-800

हाल ही में खबरें आईं थी कि मिज़ और मरीस के बीच में ऑन स्क्रीन प्रॉब्लम थी जिसकी वजह उनका रियल लाइफ में ब्रेक अप बताया जा रहा था। मिज़ और मरीस का गिमिक मरिया और माइक कनेलिस से खासा मेल भी खाता है जिसके वजह से WWE उन्हें अलग करना चाहता था। हालांकि मिज़ अलग होने के बाद भी सफल होने की काबिलियत रखते हैं लेकिन मरीस के होने से और दोनों की ऑन स्क्रीन रिलेशनशिप के चलते मिज़ ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं और उनका इम्पैक्ट बढ़ता है।

रोमन रेंस बनेंगे ड्यूल चैंपियन

5ef29-1501707337-800

केजसाइड सीट्स ने रिपोर्ट किया था कि रोमन रेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन होने के साथ-साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी अपने नाम करेंगे। WWE रेंस को पुश करना चाहता है सीना के उत्तराधिकारी के रूप में उन्हें देखता है। लेकिन रेंस को इसके लिए दो टाइटल्स होल्ड करने की जरूरत नहीं है। दो बेल्ट होल्ड करने से बाकी मिड कार्ड रैसलर्स के मायने कम हो जाएंगे और उनके फिउड्स का कोई उद्देश्य नहीं रह जाएगा।

द न्यू डे का अंत

84406-1501707415-800

जनवरी में अफवाहें थीं कि न्यू डे स्प्लिट हो जाएंगे और उनमें से एक मेंबर हील टर्न ले लेगा। लेकिन न्यू डे फ़िलहाल WWE की सबसे पॉपुलर टैग टीम है और इन्हे तोड़ने का ज्यादा सेंस नहीं बनता है। ऐसा हो सकता है कि बिग ई के पुश के लिए न्यू डे को अलग कर दिया जाए। हालांकि इससे तीनो रैसलर्स मिड कार्ड में आ जाएंगे और WWE के लिए ऐसा करना बड़ा रिस्क होगा।

एजे स्टाइल्स रॉ में जाएंगे

1b131-1501707469-800

केजसाइड सीट्स के अनुसार अप्रैल में सुपरस्टार शेकअप में एजे स्टाइल्स रॉ जाने वाले थे और हमें ख़ुशी है कि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। रॉ में सुपरस्टार्स की कोई कमी नहीं है लेकिन स्मैकडाउन में स्टाइल्स नंबर 1 सुपरस्टार हैं। उन्होंने जॉन सीना, शेन मैकमैहन और डीन एम्ब्रोज़ के साथ काफी एंटरटेनिंग फिउड्स दीं हैं। स्टाइल्स का फ़िलहाल स्मैकडाउन में रहना जरुरी है और अगर वह रॉ में आएंगे तो सुपरस्टार्स की भीड़ में खो जाएंगे। लेखक: ब्लेक ऑस्ट्रेचर, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications