द मिज़ और मरीस का अलग होना
हाल ही में खबरें आईं थी कि मिज़ और मरीस के बीच में ऑन स्क्रीन प्रॉब्लम थी जिसकी वजह उनका रियल लाइफ में ब्रेक अप बताया जा रहा था। मिज़ और मरीस का गिमिक मरिया और माइक कनेलिस से खासा मेल भी खाता है जिसके वजह से WWE उन्हें अलग करना चाहता था। हालांकि मिज़ अलग होने के बाद भी सफल होने की काबिलियत रखते हैं लेकिन मरीस के होने से और दोनों की ऑन स्क्रीन रिलेशनशिप के चलते मिज़ ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं और उनका इम्पैक्ट बढ़ता है।
Edited by Staff Editor