द न्यू डे का अंत
जनवरी में अफवाहें थीं कि न्यू डे स्प्लिट हो जाएंगे और उनमें से एक मेंबर हील टर्न ले लेगा। लेकिन न्यू डे फ़िलहाल WWE की सबसे पॉपुलर टैग टीम है और इन्हे तोड़ने का ज्यादा सेंस नहीं बनता है। ऐसा हो सकता है कि बिग ई के पुश के लिए न्यू डे को अलग कर दिया जाए। हालांकि इससे तीनो रैसलर्स मिड कार्ड में आ जाएंगे और WWE के लिए ऐसा करना बड़ा रिस्क होगा।
Edited by Staff Editor