WWE और प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अकसर कुछ-न-कुछ अफवाहें सामने आती रहती है, हालांकि हमेशा ये अफवाहें सच साबित नहीं होती है। हर दिन ये अफवाहें सामने नहीं आती है लेकिन जब भी ये अफवाहें सामने आती है तो फैंस के बीच सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा होती है। यही कारण है कि जो भी सुपरस्टार इन अफवाहों से जुड़ा होता है वो अचानक ही सुर्खियों में आ जाता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में एक-दूसरे के दुश्मन हैइस आर्टिकल में हम ऐज के हेल्थ अपडेट, मैट रिडल के डेब्यू के साथ-साथ और भी कई अफवाहे हैं जिसके बारे में बात करने वाले हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते WWE से जुड़े अफवाहों पर जो सच साबित हुई है।5.WWE सुपरस्टार ऐज बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में बुरी तरह चोटिल हो गएWWE बैकलैश पीपीवी में ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच वाकई में शानदार मैच देखने को मिला था लेकिन इस मैच के बाद जो न्यूज सामने आई वो शायद कोई भी नहीं सुनना चाहता होगा। आपको बता दें, इस मैच के दौरान ऐज के ट्राइशेप्स में बुरी तरह चोट आई थी और सबसे पहले सीन रॉस ने इस इंजरी के बारे में Fightful Select पर रिपोर्ट किया था।वहीं, WWE ने ऐज के इस इंजरी के बारे में बैकलैश पीपीवी के एक दिन बाद बताया था और साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ऐज की सर्जरी हो चुकी है और वह घर में रहकर धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। ऐज की इंजरी को काफी गंभीर बताया जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि चोट को ठीक होने में 6 से 8 महीने लगेंगे। इसका मतलब यह है कि ऐज अब इस साल रेसलिंग करते हुए नहीं दिखाई देंगे और WWE के लिए यह बहुत बुरी खबर है।