WWE Roadblock: 5 अफवाहें जो सबको जाननी चाहिए

इस हफ्तें के साथ ही में WWE का अगला पे-पर-व्यू भी नजदीक आ गया है। ब्रैंड स्पलिट ने अगर कुछ पाया है, तो वो हर महीने एक से ज्यादा पे-पर-व्यू देखने को मिल रहे हैं। क्या ये अच्छी चीज है? ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। रोडब्लॉक पे-पर-व्यू के लिए मैच कार्ड काफी मजबूत नज़र आ रहा है, लेकिन अफवाहों की माने तो साल के आखिरी पीपीवी में टिकट ज्यादा नहीं बिकी है, जिससे की WWE को चिंता जरूर होगी। पीपीवी में अंतिम समय कुछ मैच जोड़ने से WWE को उम्मीद होगी की ये प्लान काम कर जाए। रोडब्लॉक पीपीवी का मेन इवेंट WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस vs रोमन रेंस के बीच होगा या फिर WWE रॉ विमेन्स चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स vs शार्लेट फ्लेयर के बीच होने वाले 30 मिनट आइरन विमेन्स मैच होगा। इसके अलावा टैग टीम चैम्पियन न्यू डे का सामना होगा सिजेरो और शेमस की टीम से। इसके अलावा पिछले हफ्ते सैमी जेन को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ 10 मिनट तक चलने वाला मैच मिला। सैथ रॉलिंस को क्रिस जेरिको के खिलाफ मैच मिला और साथ ही में WWE क्रूजवेट चैंपियनशिप के लिए रिक स्वान, ब्राइन केंड्रिक और टीजे पर्कीन्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच भी देखने को मिलेगा। अब जब रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है, तो आइए नज़र डालते है पीपीवी से जुड़ी अफवाहों पर। 5- शार्लेट एक बार फिर साशा बैंक्स को पीपीवी में हराएंगी sasha-charlotte3-1481888277-800 शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स अपनी फिउड के साथ खुद को इस जनरेशन की फ्लेयर-स्टीमबोट बना रही हैं। इन दोनों ने ही पिछले कुछ महीनों में अपनी फिउड से रॉ विमेन्स चैंपियनशिप को एक नया मुकाम दिया है। इस साल अब तक जब भी ये दोनों किसी भी पीपीवी में आमने सामने आई है, तो शार्लेट ने साशा बैंक्स को हराया है, तो मंडे नाइट रॉ में साशा ने शार्लेट को हराया हैं। इस रविवार साशा बैंक्स सबसे बड़ी फेवरेट होंगी और सबको उम्मीद है कि वो शार्लेट के पीपीवी की स्ट्रीक को तोड़ेंगी। लेकिन अफवाह की माने तो शार्लेट अपनी स्ट्रीक को कायम रखेंगी और एक बार फिर रॉ विमेन्स चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगी। जो भी रॉ में दो हफ्तें पहले हुआ उसे देखते हुए रिक फ्लेयर के इस मैच में दखल देने की पूरी आशंका है और वो साशा बैंक्स को धोखा देकर अपनी बेटी को चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं। 4- ट्रिपल एच की वापसी hhh5-1481888238-800 ट्रिपल एच अंतिम बार मेन रोस्टर में अगस्त महीने में नज़र आए थे, जहां उन्होंने केविन ओवंस की यूनिवर्सल चैम्पियन बनने में मदद की थी। उसके बाद कई बार ट्रिपल एच की वापसी को लेकर खबर आई, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि, सैथ रॉलिंस पिछले दो हफ्तों से ट्रिपल एच को रिंग में बुला रहे हैं, उसको देखकर तो यहीं लग रहा है कि क्या पता ट्रिपल एच एक बार फिर नज़र आएं। रैसलमेनिया के लिए तैयारी शुरू हो गई है और अब द गेम के लिए आने का समय बिल्कुल सही हैं। अगर अफवाह सही साबित हुई, तो ट्रिपल एच इस रविवार रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में नज़र आकर सैथ रॉलिंस के साथ अपनी फिउड को शुरू कर सकते है। 3- न्यू डे का टैग टीम चैंपियनशिप मैच हारना new-day2-1481888326-800 न्यू डे अब लंबे समय तक टैग टीम चैम्पियन रहने वाली टैग टीम बन गई है और उन्होंने ऐसा करके डिमोलीशन का रिकॉर्ड भी तोड़ा। उनका इस रिकॉर्ड को तोड़ने के पीछे का कारण ये भी है कि हाल ही में डिमोलीशन WWE के साथ कोर्ट में लड़ाई लड़ रही है और इसलिए WWE ने ऐसा किया। द न्यू डे ने पिछले कुछ महीनों में किसी भी तरीके से जीत हासिल की है और उन्होंने इसके लिए किसी भी चीज की परवाह नहीं की। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि रोडब्लॉक एंड ऑफ द लाइन में उनका टाइटल मैच हारना लगभग तय है। सिजेरो और शेमस ने टीम के रूप में काफी अच्छा किया है और WWE यूनिवर्स भी उन्हें काफी पसंद कर रहे है। यहां तक कि वो दो बार टैग टीम चैम्पियन बनने के करीब भी आए, लेकिन न्यू डे ने ऐसा नहीं होने दिया। हालांकि रोडब्लॉक एंड ऑफ द लाइन में ऐसा लग रहा है, जैसे कि वो न्यू डे को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगे। 2- क्रिस जेरिको का केविन ओवंस के खिलाफ जाना jeriko2-1481888368-800 पिछले कुछ हफ्तों से केविन ओवंस और क्रिस जेरिको की दोस्ती में दरार आई हुई है और ऐसा साफ देखने को मिल भी रहा है। बैकस्टेज अफवाहों की माने तो रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में इन दोनों की दोस्ती पूरी तरह से खत्म हो सकती है। जेरिको इस रविवार केविन ओवंस और रोमन रेंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल दें सकते है और उसके बाद उनके और ओवंस के बीच फिउड की शुरुआत भी हो सकती है, जोकि रैसलमेनिया तक चलेगी। ये बात तो सबको पता ही है कि रैसलमेनिया के बाद जेरिको WWE से ब्रेक लेकर अपने बैंड फोजी के साथ जुड़ जाएंगे। 1- डबल चैम्पियन roman-ko-1481888585-800 बात करे ओवंस और जेरिको की तो उनकी लड़ाई से विंस मैकमैहन का सपना जरूर पूरा होगा और रोमन एक साथ यूनिवर्सल चैम्पियन और यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन जरूर बन जाएंगे। एक बात जरूर देखने वाली होगी कि क्या रेंस को रैसलमेनिया से पहले इतना बड़ा पुश देने से फैंस उनसे खुश होंगे, क्योंकि पहले फैंस उनसे खुश नहीं थे। जो भी हो रोडब्लॉक पे-पर-व्यू काफी धमाकेदार होने वाला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications