शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स अपनी फिउड के साथ खुद को इस जनरेशन की फ्लेयर-स्टीमबोट बना रही हैं। इन दोनों ने ही पिछले कुछ महीनों में अपनी फिउड से रॉ विमेन्स चैंपियनशिप को एक नया मुकाम दिया है। इस साल अब तक जब भी ये दोनों किसी भी पीपीवी में आमने सामने आई है, तो शार्लेट ने साशा बैंक्स को हराया है, तो मंडे नाइट रॉ में साशा ने शार्लेट को हराया हैं। इस रविवार साशा बैंक्स सबसे बड़ी फेवरेट होंगी और सबको उम्मीद है कि वो शार्लेट के पीपीवी की स्ट्रीक को तोड़ेंगी। लेकिन अफवाह की माने तो शार्लेट अपनी स्ट्रीक को कायम रखेंगी और एक बार फिर रॉ विमेन्स चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगी। जो भी रॉ में दो हफ्तें पहले हुआ उसे देखते हुए रिक फ्लेयर के इस मैच में दखल देने की पूरी आशंका है और वो साशा बैंक्स को धोखा देकर अपनी बेटी को चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं।