न्यू डे अब लंबे समय तक टैग टीम चैम्पियन रहने वाली टैग टीम बन गई है और उन्होंने ऐसा करके डिमोलीशन का रिकॉर्ड भी तोड़ा। उनका इस रिकॉर्ड को तोड़ने के पीछे का कारण ये भी है कि हाल ही में डिमोलीशन WWE के साथ कोर्ट में लड़ाई लड़ रही है और इसलिए WWE ने ऐसा किया। द न्यू डे ने पिछले कुछ महीनों में किसी भी तरीके से जीत हासिल की है और उन्होंने इसके लिए किसी भी चीज की परवाह नहीं की। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि रोडब्लॉक एंड ऑफ द लाइन में उनका टाइटल मैच हारना लगभग तय है। सिजेरो और शेमस ने टीम के रूप में काफी अच्छा किया है और WWE यूनिवर्स भी उन्हें काफी पसंद कर रहे है। यहां तक कि वो दो बार टैग टीम चैम्पियन बनने के करीब भी आए, लेकिन न्यू डे ने ऐसा नहीं होने दिया। हालांकि रोडब्लॉक एंड ऑफ द लाइन में ऐसा लग रहा है, जैसे कि वो न्यू डे को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगे।