WWE के बारे में कई लोगों की धारणा है कि यह नकली है और भोले-भाले दर्शकों का फायदा उठाता है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। अगर सावधानी से प्रेैजेंट किया जाए तो प्रोफेशनल रैसलिंग विश्व के किसी भी स्पोर्ट्स जितनी एंटरटेनिंग हो सकती है।
अगर आप किसी भी WWE सुपरस्टार्स से पूछेंगे, तो वे आपको बताएंगे कि उनका काम लोगों के चेहरे पर ख़ुशी लाना है। WWE के कास्ट और करैक्टर से काफी लोगों का मनोरंजन होता है, लेकिन यह काफी हाई रिस्क स्पोर्ट है, जो लोगों को कभी-कभी डरा भी देता है।
आइए नज़र डालते हैं WWE इतिहास के 5 सबसे डरावने पलों पर।
हार्ट का ऑस्टिन पर पाइलड्राइवर
1 / 5
NEXT
Published 24 Jun 2017, 10:19 IST