स्टोन कोल्ड का हील टर्न
Ad
अपने फेवरेट सुपरस्टार को इंजरी होते हुए देखना रैसलिंग फैंस के लिए बुरे सपने की तरह होता है, लेकिन जिस चीज़ ने आपको पॉपुलर बनाया है, उसे छोड़कर अपने सिद्धांतों को बदल लेना, उससे भी दर्दनाक चीज़ होती है। कुछ ऐसा ही धोखा सारे रैसलिंग फैंस के साथ हुआ जब स्टोन कोल्ड स्टीवन ऑस्टिन ने रैसलमेनिया 17 में हील टर्न कर लिया। इससे एट्टीट्यूड एरा का अंत हो गया और करीब दो मिलियन लोगों ने रॉ देखना छोड़ दिया। लेखक : अनिरुद्ध बालासुब्रमणियम, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor