कुछ रैसलर्स इतने डरावने होते थे कि आपको डर कर टीवी सेट्स को बंद करने को मजबूर कर दें
Advertisement
प्रोफेशनल रैसलिंग ने साल दर साल कई बड़े और डरावने रैसलरों को देखा है। इनमें से कुछ तो इतने डरावने होते थे कि आपको डर कर अपने टीवी सेट्स को बंद करने को मजबूर कर दें।
पिशाच, वूड़ो प्रीस्ट, स्नेक और डेडमैन ने किसी तरह से सालों तक WWE में स्वयं के लिए जगह बनाए रखी है। यहां हम ऐसे ही 5 सबसे डरावने रैसलरों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने WWE के रोस्टर के साथ ही WWE यूनिवर्स को भी डराकर रखा।
पॉल बेयरर
पॉल बेयरर हमेशा उस इंसान की तरह लगे हैं जो मौत, आपदा और कुछ हद तक, एक भूतिया व्यक्तित्व में रुचि रखते हैं। सुपरस्टार्स को रिप्रेजेंट करने की भूमिका ने उन्हें WWE यूनिवर्स में गज़ब की पहचान दिला दी।
बेयरर के ट्रेडमार्क कंपकपांती, हाई पिच्ड आवाज़ और "पावर ऑफ़ अर्न" (राख की शक्ति) ने महान अंडरटेकर का एकदम सही सहयोग दिया जो बहुत सफल रहा। बेयरर 1990 के मध्य में मैनकाइंड के साथ भी कुछ समय के लिए जुड़े और फिर 1997 में अपने "बेटे" के रूप में केन को खुलासा करने के अलावा कई अवसरों पर उसका मार्गदर्शन भी किया।
चाहे यह कोई चाल हो या डर, जो पॉल बेयरर के दिमाग से आता है, इसने उन्हें WWE के अब तक के सबसे विचित्र और डरावने व्यक्तित्वों में से एक बनाने में काफी लंबा रास्ता तय किया।