केन
1997 में जब केन पहली बार बैड ब्लड पर WWE में दिखाई दिए, कुछ लोगों ने आतंक और डर के अगले 15 सालों की भविष्यवाणी कर दी थी। केन के बड़े भाई, द अंडरटेकर को यह बात बिलकुल नहीं पता थी कि वो अभी तक जीवित हैं। केन को बुरी तरह से जलाया गया था और अपने शरीर के निशान को ढकने के लिए उसे पूरे शरीर का सूट और मास्क पहनना पड़ा था। एटीट्यूड एरा के दौरान केन एक न रोका जा सकने वाला ऐसा मॉन्स्टर बन गया था जो कि WWF में भय का वातावरण पैदा करता था। उन्होंने लगभग हर उस प्रतिद्वंदी को तबाह और बर्बाद किया है जिन्होंने कभी WWE की इस रिंग में कदम रखा।
Edited by Staff Editor