WWE इतिहास के 5 सबसे डरावने सुपरस्टार्स

14_pb-9-1414783489

प्रोफेशनल रैसलिंग ने साल दर साल कई बड़े और डरावने रैसलरों को देखा है। इनमें से कुछ तो इतने डरावने होते थे कि आपको डर कर अपने टीवी सेट्स को बंद करने को मजबूर कर दें। पिशाच, वूड़ो प्रीस्ट, स्नेक और डेडमैन ने किसी तरह से सालों तक WWE में स्वयं के लिए जगह बनाए रखी है। यहां हम ऐसे ही 5 सबसे डरावने रैसलरों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने WWE के रोस्टर के साथ ही WWE यूनिवर्स को भी डराकर रखा।

पॉल बेयरर

पॉल बेयरर हमेशा उस इंसान की तरह लगे हैं जो मौत, आपदा और कुछ हद तक, एक भूतिया व्यक्तित्व में रुचि रखते हैं। सुपरस्टार्स को रिप्रेजेंट करने की भूमिका ने उन्हें WWE यूनिवर्स में गज़ब की पहचान दिला दी। बेयरर के ट्रेडमार्क कंपकपांती, हाई पिच्ड आवाज़ और "पावर ऑफ़ अर्न" (राख की शक्ति) ने महान अंडरटेकर का एकदम सही सहयोग दिया जो बहुत सफल रहा। बेयरर 1990 के मध्य में मैनकाइंड के साथ भी कुछ समय के लिए जुड़े और फिर 1997 में अपने "बेटे" के रूप में केन को खुलासा करने के अलावा कई अवसरों पर उसका मार्गदर्शन भी किया। चाहे यह कोई चाल हो या डर, जो पॉल बेयरर के दिमाग से आता है, इसने उन्हें WWE के अब तक के सबसे विचित्र और डरावने व्यक्तित्वों में से एक बनाने में काफी लंबा रास्ता तय किया।

जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स

jake-roberts-ultimate-warrior-1414774224

सांप अपने में ही बहुत खतरनाक जीव हैं लेकिन वह इतना डरावना नहीं होता जितना कि जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स - एक अस्थिर प्रतिभा। एक बर्मीज़ अजगर, डेमियन को एक परास्त हुए प्रतिद्वंदी पर रख देने वाले जेक की नजर WWE यूनिवर्स को डराने और असहज महसूस कराने के लिए पर्याप्त से भी ज्यादा थी। उनके धीमे और सटीक बोलने के अंदाज ने उन्हें अन्य रैसलरों के दिमाग से खेलने और उनके अंदर भगवान का डर पैदा करने का मौका दे दिया। जब अल्टीमेट वॉरियर, द अंडरटेकर से लड़ने के लिए तैयार थे, तो वे जेक के पास गए थे ताकि वे लड़ाई के लिए ट्रेंड होने में उनकी मदद कर सकें। लेकिन यह एक बड़ी गलती साबित हुई क्योंकि जैक ने उन पर ही कुछ भयानक परीक्षण कर दिए। उसे गंदगी में उसकी गर्दन तक दफनाया गया और यहां तक कि सांपों से भरे एक कमरे में भी बंद कर दिया गया। उसने दया की भीख तक मांगी लेकिन जैक ने उन पर दया नहीं दिखाई।

केन

kane_crop_650x440-1414820062

1997 में जब केन पहली बार बैड ब्लड पर WWE में दिखाई दिए, कुछ लोगों ने आतंक और डर के अगले 15 सालों की भविष्यवाणी कर दी थी। केन के बड़े भाई, द अंडरटेकर को यह बात बिलकुल नहीं पता थी कि वो अभी तक जीवित हैं। केन को बुरी तरह से जलाया गया था और अपने शरीर के निशान को ढकने के लिए उसे पूरे शरीर का सूट और मास्क पहनना पड़ा था। एटीट्यूड एरा के दौरान केन एक न रोका जा सकने वाला ऐसा मॉन्स्टर बन गया था जो कि WWF में भय का वातावरण पैदा करता था। उन्होंने लगभग हर उस प्रतिद्वंदी को तबाह और बर्बाद किया है जिन्होंने कभी WWE की इस रिंग में कदम रखा।

द बूगीमैन

boog-1425626431

शायद अब तक के इतिहास की सबसे अजीब और भद्दी शख्सियत, जिसने WWE की रिंग के अंदर अपने कदम रखे वो " द बूगीमैन" हैं और इस लिस्ट में वे सबसे नए भी हैं क्योंकि उन्होंने अपना डेब्यू 2005 में किया था। क्या आपने कभी किसी सुपरस्टार को ढेर सरे कीड़े पकड़कर अपने मुँह में रखते देखा है ? द बूगेमैन ऐसा ही करते थे। इसके अलावा मैच जीत जाने के बाद उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी के मुंह में इन कीड़ों को भरने की आदत भी थी। जी हां, निश्चित रूप से सबसे घिनौनी चीजों में से एक जो हमने कभी देखी है। उनका स्टेटमेंट " आई एम द बूगीमैन एंड आई एम कमिंग टू गेट"चा", उस समय बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गया था। ऐसा कहने के साथ ही वो अपने सर से एक बड़ी घडी को तोड़कर एक बेहद डरावनी एंट्री करते थे। 2009 में कंपनी छोड़ने के बाद, उन्होंने 2012 में दोबारा वापसी की। तब से, वे बहुत मुश्किल से कभी कभी ही दिखाई दे रहे हैं। सबसे आखिरी बार वो 2015 के रॉयल रंबल में दिखाई दिए थे।

अंडरटेकर

undertaker-1414820176

स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में ऐसा कोई दूसरा सुपरस्टार नहीं है जिसका एक मिथ और लैजेंड के रूप में इतना दबदबा और प्रभुत्व रहा है, जितना कि द अंडरटेकर का। इस पल को अब 25 साल से अधिक हो चुके हैं जब उन्होंने 1990 में हुई सर्वाइवर सीरीज में अपना डेब्यू किया था। उसी समय डैडमन, पॉल बेयरर के साथ, लगभग तुरंत ही WWF के सबसे बड़े और डरावने कैरेक्टर बन गए थे। फैंस को थोड़ा तो अंदाजा तभी लग गया होगा कि अगले दो दशकों तक अपनी दहशत को कायम रखेंगे। अपने करियर के दौरान, अंडरटेकर ने एक कास्केट में द अल्टीमेट वॉरियर को लॉक कर दिया, द रॉक और मैनकाइंड को दफन कर दिया, द बिग बॉसमैन लटका दिया और स्टैफ़नी मैकमैहन का अपहरण कर लिया। डैडमन अपने पूरे करियर के दौरान बुराई की शक्ति बने रहे। किसी का भी अंडरटेकर को अपने साथ लड़ने के लिए बुलाना एक बेवकूफी ही होती थी। लाइट्स बंद हो जाती थीं, धुआं और धुंध उठने लगते थे और घंटियां बजने लगती थीं। रैसलिंग में सबसे प्रभावशाली और प्रतिष्ठित छवि रखने के साथ ही साथ, अंडरटेकर का आगमन भी हर किसी के शरीर में सिरहन पैदा कर देता था। जब अंतिम संस्कार वाली म्यूजिक थीम बजना शुरू हो जाती थी तो अंडरटेकर के प्रतिद्वंदी यह बात जानते थे कि हो सकता है कि ये उनके जीवन का अंतिम मैच हो सकता है।

लेखक - अलीन, अनुवादक दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications