#5 मैंटोर
Ad
मैनटोर आधे इंसान और आधे बैल का गिमिक था। इसे काफी समय बाद टीवी प्रोग्रामिंग पर लेकर आया गया। उनके पास जॉबर पर हाथ आजमाने के अलावा और कोई दूसरा काम नहीं था। ना ही वो किसी बड़े फिउड में शामिल हुए। उनका ऊपरी शरीर बैल का था और उसे देखकर किसी सर्कस के जोकर की याद आती। उनकी रिंग एबिलिटी औसत थी और वो ज्यादा बोला नहीं करते थे। मास्क के पीछे के इंसान माइक हलक WWE में कुछ और किरदार निभा चुके थे, लेकिन ये किरदार ज्यादा लम्बा नहीं चल सका।
Edited by Staff Editor