ड्राफ्ट में WWE को 5 समझदारी वाले कदम उठाने चाहिए

#5 ओवन्स और जेन को अलग करना
owens-zayn-1467978496-800

हालांकि अभी केविन ओवन्स और सेमी जेन का फिउड मजेदार हैं, लेकिन एक समय ऐसा आएगा जब ये फिउड WWE यूनिवर्स को उबाऊ लगने लगेगा। ज़रा सोचिए। हर हफ्ते आप ओवन्स और जेन को एक दूसरे से भिड़ते देखना पसंद करेंगे। दोनों ने लगातार मिलकर अबतक हमे कई शानदार मैचेस दिए हैं और इसके लिए उनका खड़े होकर तालियों से शुक्रिया अदा करना चाहिए। साल भर से दोनों ने मिलकर फिउड को मजेदार बनाया है। इसकी सबसे अच्छी बात है की WWE ने अबतक इस मैच का स्तर नहीं बढ़ाया। लेकिन जैसा कहा जाता है, हर अच्छी चीज़ का एक अंत होता है। अगर WWE इसका अंत नहीं करेगी तो दोहराए जानेवाले शो इसका अंत करवा देगी। इतना कहने के बाद जेन और ओवन्स को एक ही शो में होते हुए, बिना एक दूसरे से भिड़े देखना अजीब लगेगा। वहीँ दोनों को अलग कर के WWE ये सुनिश्चित कर देगी कि अभी भी दोनों के बीच फिउड जारी है। अलग-अलग ब्रैंड में दोनों सुपरस्टार्स बिना एक दूसरे को दखल दिए आगे बढ़ पाएंगे। इसके साथ ही कुछ सालों बाद वापस दोनों के फिउड करवाया जा सकता है। ज़रा सोचिए कुछ सालों बाद रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जेन बनाम ओवन्स का मुकाबला कैसा रहेगा। लेकिन ऐसा होने के लिए पहले ब्रैंड के विभाजन की ज़रूरत है।