Ad
इस समय WWE के पास अपर मिडकार्ड श्रेणी भरने लायक रैसलर्स नहीं है। उनके पास जो युवा रैसलर्स हैं वो खुद मिडकार्ड श्रेणी में फंसे हुए हैं और उन्हें अपर मिडकार्ड में नहीं भेजा जा रहा। सिजेरो, ओवन्स और जेन जैसे रैसलर्स मिडकार्ड में फंसे हुए हैं और उनमें अकेले दम पर खड़े रहने की काबिलियत है, लेकिन उनके पास अच्छे विरोधी नहीं है, (सच कहूं तो क्रिस जेरिको एक समय पर एक ही रैसलर को पुश कर सकते हैं) ब्रैंड्स के विभाजन के बाद WWE सभी टैलेंट्स को अलग अलग कर सकती है। अभी अगर सिजेरो कोई ख़िताब जीतेंगे, तो ज़ाहिर सी बात है ओवन्स या जेन उन्हें चुनौती देंगे। ऐसे में किसी एक टैलेंट को पिछड़ना पड़ता। उन्हें अलग कर के WWE ऐसा होने से रोक सकती है।
Edited by Staff Editor