मेरे हिसाब से WWE के लिए अगली सबसे बड़ी समस्या है, विमेंस रेवोल्युशन। इसके बारे में WWE को पहले से पता है, लेकिन कभी भी इस ओर कड़े कदम नहीं उठाये गए। 3 घंटे के शो में केवल महिलाओं को केवल 20 मिनट टीवी पर लाया जाता है और इसे वे रेवोल्युशन कहते हैं। इन फिउड्स का स्तर भी कम होता है। जैसे की WWE नताल्या और लिंच के फिउड को लोअर मिडकार्ड मैचों से भी कम अहमियत दे रही है। विमेंस डिवीज़न के टॉप स्टार के साथ ऐसा होते देख बहुत बुरा लगता है। WWE को समझना चाहिए कि वे केवल बैकस्टेज इंटरव्यू और तीन मिनट के सेगमेंट से एक फिउड तैयार नहीं कर सकते। फिउड को तैयार होने में समय लगता है और WWE उन्हें समय नहीं दे रही है। ब्रैंड्स के विभाजन के बाद WWE को इन्हें और ज्यादा समय देना चाहिए जिससे वें अपना खुद का एक अच्छा फिउड तैयार कर सकें। उम्मीद करते हैं कि WWE ऐसा करे।