ड्राफ्ट के समय फिन बैलोर का डेब्यू होगा। ये बात पक्की है। लेकिन उनके डेब्यू के साथ एक बड़ा सवाल जुड़ा है, उनका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा? क्या फिन बेबीफेस बनेंगे या हील बनेंगे? क्या वे अपने बुलेट क्लब से जुड़ेंगे या फिर अपना कुछ अलग करेंगे? बैलोर इस समय कंपनी के टॉप बेबीफेस हैं। सब उन्हें जानते हैं और उनका इंतज़ार हो रहा है। WWE के लिए ये बड़ा निर्णय है। चाहे वे कैसे भी डेब्यू करें, WWE यूनिवर्स उनके लिए चीयर ज़रूर करेगी। इसलिए उनके डेब्यू का सबसे सही विकल्प है कि उन्हें फेस के रूप में डेब्यू करवाया जाए और उन्हें द क्लब से दूर रखा जाये। वैसे भी ऐजे और बैलोर रैस्लिंग के दो बड़े नाम है और दोनों को एक साथ एक ही स्टेबल में रखकर WWE उनके साथ अन्याय करेगी। इसका एक ही विकल्प है, WWE डिमोन को क्लब से दूर रखें जिससे वें अपनी पहचान बना सकें। वहीँ द क्लब अपना काम जारी रखे। या फिर अगर WWE एंडरसन और गैलोज़ को स्टाइल्स पर टर्न करवाने की सोच रहे हैं, तो वें ऐसा भी कर सकते हैं। ऐसे में दोनों रैसलर्स की जीत है।