एज और क्रिश्चियन
Ad
बचपन के दोस्त, ऑन स्क्रीन कभी दोस्त कभी दुश्मन लेकिन ऑफ स्क्रीन पक्के दोस्त। ऐसी है एज और क्रिश्चियन के दोस्ती की कहानी। कनाडा में बचनपन से ये दोनों दोस्त हैं। WWE में भी दोनों ने साथ मे काम किया और साथ मे कामयाबी हासिल की। पहले उन्हें ऑन स्क्रीन दोस्त दिखाया गया और फिर उनके बीच फूट पड़ी। इसी बीच दोनों बेहतरीन टैग टीम पार्टनर्स भी बने। एज को जब कंपनी छोड़नी पड़ी तो क्रिश्चियन ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट किया। इसके बाद एज की मदद से क्रिश्चियन ने अपना पहला WWE ख़िताब जीता। अब दोनों रिटायर हो चुके हैं और WWE नेटवर्क पर मिलकर कई शो होस्ट करते हैं।
Edited by Staff Editor