हम सब जानते है कि WWE स्क्रिप्टेड शो है लेकिन फिर भी हमारे पसंदीदा रैसलर को देखकर हम ख़ुशी से चिल्लाते हैं और झूमते हैं। रिंग में लड़ते हुए दो रैसलर्स असल ज़िन्दगी में करीबी दोस्त होते हैं। लेकिन कभी कभी एक ख़िताब के पीछे लगे दो स्टार्स एक दूसरे से नफरत करने लगते हैं।
सभी को कामयाबी चाहिए, लेकिन कई बार रैस्लिंग में किसी एक को ही कामयाबी नसीब होती हैं। इसलिए रैसलर्स के दिलों में एक दूसरे के लिए मिठास कम हो जाती है।
ये रहे WWE में ऐसे 5 दुष्मणियां जो आज भी चल रही है:
#5 स्टेफ़नी मैकमैहन और चायना
चायना से हंटर को अपना बनाने के बाद से स्टेफ़नी और चायना के बीच कोल्ड वॉर चालू हो गयी है और ये आज तक जारी है। इसकी शुरुआत हुई जब ट्रिपल एच ने स्टेफ़नी के साथ होने के चायना से अपना रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद चायना की निजी ज़िन्दगी और प्रोफेशन ज़िन्दगी में काफी गिरावट होने लगी।
जहाँ पॉवर कपल आगे बढ़ते हुए मंडे नाईट रॉ और स्मैकडाउन में अथॉरिटी बनी, वहीँ ट्रिपल एच के साथ रिश्ता टूटने पर चायना का करियर खत्म हो गया।
बाकि एटिट्यूड एरा के स्टार्स के जैसे चायना कभी भी रिंग में नहीं लौटी और इसके साथ साथ उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में जगह न देना, इस बात का साफ़ इशारा है कि स्टेफ़नी उनसे नफरत करती है और अपनी कंपनी या पति के आसपास बिल्कुल नहीं देखना चाहती।