#4 अल्बर्टो डेल रियो और सिनकारा
दोनों सुपरस्टार्स मेक्सिको से हैं लेकिन इस बात से दोनों के बीच की नफरत कम नहीं होती। सिनकारा ने एक बार तो डेल रियो को मारने के लिए बन्दूक निकाली थी। वहीँ डेल रियो ने ट्विटर पर सिनकारा को धमकी दी के वें उन्हें बहुत मारेंगे। दोनों WWE का हिस्सा हैं और बैकस्टेज इन दोनों की दुश्मनी के बारे में सब जानते हैं। हालांकि दोनों साथ में काम करते हैं लेकिन फिर भी इन दोनों के बीच की कड़वाहट कम नहीं हुई है।
Edited by Staff Editor