#3 सीएम पंक और रायबैक
उस समय को याद कीजिये जब हैल इन ए शैल मैच में रायबैक के खिलाफ जॉन सीना की जगह ले थी सीएम पंक ने। पंक ने यहाँ पर रायबैक को हरा दिया और यहीं से दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गयी। इसमें गोरिल्ला टेबल बम्प ने आग में घी का काम किया। यहाँ पर पंक को केवल टेबल पर पटकना था लेकिन रायबैक ने उन्हें काफी ज़ोर से पटक दिया जिससे उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता की ज़रूरत पड़ गयी। पंक के WWE से सन्यास लेने के बाद दोनों के बीच ट्विटर पर भी नोकझोंक हुई। पंक ने रायबैक को "स्टेरिओड बॉय" कहा और बताया की वें (टेबल इंसिडेंट की ओर इशारा करते हुए) अपने विरोधी को जानबूझ कर ज्यादा चोट पहुंचाते हैं। रायबैक ने ट्विटर पर बदला लेते हुए उन्हें इंडिरेक्टली इनसिक्योर बताया। मामला अभी शांत है लेकिन दोनों के बीच बातचीत बंद है।
Edited by Staff Editor