#2 ब्रेट हार्ट और हल्क हॉगन
रैसलमेनिया IX में वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद समरस्लैम में हॉगन से ख़िताब हारने को कहा गया। लेकिन हॉगन ने ऐसा करने से साफ़ मना कर दिया। यहाँ से दोनों स्टार्स के बीच तनाव बढ़ता गया और फिउड की शुरुआत हुई। ब्रेट, हॉगन को हमेशा "डर्टबैग" और न जाने क्या क्या कहा करते थे, लेकिन हॉगन इसपर कोई टिप्पणी न करते हुए कहा करते थे कि उनके दिल में हार्ट के लिए प्यार है। लेकिन फिर ब्रेट ने सोशल मीडिया पर हॉगन की एक भद्दी तस्वीर जारी की और उन्हें "द रोइड किंग" बताया। इससे हॉगन की हार्ट को लेकर राय बदल गयी होगी लेकिन हम जानते हैं कि हॉगन एक मजबूत व्यक्ति हैं।
Edited by Staff Editor