#1 सीएम पंक और ट्रिपल एच
WWE में अपने डेब्यू से लेकर WWE से रिटायरमेंट तक सीएम पंक और ट्रिपल एच में हमेशा विवाद बना रहा। पंक में WWE के बड़े स्टार बनने की पूरी काबिलियत थी और ट्रिपल एच को उनकी इसी काबिलियत से जलन हुआ करती थी। दोनों के तीखे प्रोमो को देखकर ऐसा लगने लगा की अफ़वाहें सच है और फिर स्टोरीलाइन जिसमें केविन नैश और ट्रिपल एच शामिल थे, पंक ने उसमें ट्रिपल एच के साथ काम करने से मना कर दिया। इसके बाद वें रैसलमेनिया XXX को छोड़कर चले गए। उसके कुछ ही देर बाद मतलब ऐजे ली के साथ उनकी शादी के दिन अथॉरिटी ने उन्हें निलंबित कर दिया। लेखक: यशी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor