WWE औऱ मूलतः रैसलिंग एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आप एक वक्त में किसी के साथ फ़्यूड कर रहे होते हैं। अपने किरदार की वजह से या तो आप फैंस द्वारा चीयर किए जाते है या फिर हेट। कई मर्तबा तो लोग इन किरदारों को इतना ज्यादा दिल से लगा बैठते हैं कि स्टोरी खत्म हो जाने के बाद भी उससे बाहर नही निकल पाते है। जहाँ कुछ किरदारों की लडाई सिर्फ टीवी के लिए होती है, वहीं कुछ की असली ज़िन्दगी तक चली जाती है। आइए आपको मिलवाते हैं ऐसे ही 5 जोड़ियों से जिनकी कहानी रील से रियल तक पहुँच गई।
एज और मैट हार्डी
एज और मैट की लड़ाई का केंद्र बिंदु रही लीटा। लीटा एक बेहतरीन विमेन्स रैसलर हैं, और जिन दिनों की बात हम कर रहे हैं, उन दिनों वो मैट को डेट कर रही थीं। इस बीच मैट को चोट लग गई और वो रिंग से बाहर खुद को बेहतर करने लगे। इन्ही दिनों लीटा कम्पनी में काम भी करती थीं, और एज को डेट करने लगी। इस सब का खुलासा तो तब हुआ जब एक बड़े मैच में उन्होंने मैट को धोखा देकर एज को जिता दिया। इसके बाद तो बस लड़ाइयाँ ही लड़ाइयाँ थी, हालांकि वक़्त के साथ इन दोनो ने बात को रफा दफा कर दिया, मगर अब सब WWE और फैंस के रिकॉर्ड में है।
ब्रेट हार्ट और रिक फ्लेयर
ब्रेट हार्ट सही मायनों में इस बात को चरितार्थ करते है की वो 'द बेस्ट देयर इस, वाज, और विल बी' है, लेकिन इसकी वजह से बदजुबानी कहीं से भी ठीक बात नही है। ब्रेट रिक को सबसे ज़्यादा ओवररेटेड रैसलर बता चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ रिक ये मानते हैं कि ब्रेट को अपने भाई ओवन की मौत से सहानुभूति मिली, जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ी। गुज़रते वक़्त के साथ दोनो ने अपनी इस बातचीत को दफ्न कर दिया है। वैसे इसका श्रेय तो शार्लेट और नटालिया को जाता है जिन्होंने इनके बीच में सुलह करवाई, पर ये ज़ख्म कब दोबारा उभर आए, मालूम नही।
सीएम पंक और रायबैक
इन दोनों के बीच लड़ाई तो WWE के बाद शुरू हुई है। 2014 में जब सीएम पंक ने कंपनी छोड़ी तो लोगों ने सवाल करना शुरू किए कि आखिर ऐसा क्या था जिसकी वजह से पंक ने WWE जैसी कम्पनी छोड़ी। इन सब का जवाब उन्होंने अपने दोस्त कोल्ट कबाना के पोडकास्ट में दिया और वहीं उन्होंने रायबैक को 'स्टेरॉयड गाए' कहा। अब ज़ाहिर है कि अगर बात निकली है तो दूर तक जाएगी। रायबैक ने पहले उन्हें कोई जवाब नही दिया, लेकिन बाद में अपना पक्ष रखा। ये आज भी दोस्त नही है।
स्टेफनी मैकमैन और चायना
इन दोनों रैसलर्स की ज़िंदगी के केंद्र बिंदु में एक ही इंसान था, और वो था ट्रिपल एच। एक वक्त ट्रिपल एच और चायना सबसे ज़बरदस्त पेअर के रूप में नज़र आता था। लेकिन फिर नज़र बदली, नज़ारे बदले, कश्ती बदली, किनारे बदले। ट्रिपल एच की मुलाकात हुई स्टेफनी से और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। चायना के मुताबिक ट्रिपल एच ने स्टेफनी को डेट करना तब शुरू किया जब वो चायना से प्यार करते थे। बस ये कहने की देर थी कि चायना को WWE से निकाल दिया गया, और शायद यही वजह है कि उन्हें आजतक हॉल ऑफ फेम में जगह नही मिली है। अब तो चायना गुज़र गई है, और हम ये भी नही जानते कि इन दोनों ने कभी एक दूसरे को माफ किया भी था या नही।
ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स
इन दोनों रैसलर्स में पहले ही दिन से जमती नही थी, और इसमें कोई दोराय नही कि ब्रेट ये नही मानते थे कि शॉन में कोई लेजेंड जैसा करिज़्मा है। आखिरकार वो दिन भी आया जब 1997 में ब्रेट मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब का शिकार हुए। ये दोनों शायद ही इसके लिए एक दूसरे को वाकई माफ कर सके हो। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: अमित शुक्ला