ब्रेट हार्ट और रिक फ्लेयर
ब्रेट हार्ट सही मायनों में इस बात को चरितार्थ करते है की वो 'द बेस्ट देयर इस, वाज, और विल बी' है, लेकिन इसकी वजह से बदजुबानी कहीं से भी ठीक बात नही है। ब्रेट रिक को सबसे ज़्यादा ओवररेटेड रैसलर बता चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ रिक ये मानते हैं कि ब्रेट को अपने भाई ओवन की मौत से सहानुभूति मिली, जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ी। गुज़रते वक़्त के साथ दोनो ने अपनी इस बातचीत को दफ्न कर दिया है। वैसे इसका श्रेय तो शार्लेट और नटालिया को जाता है जिन्होंने इनके बीच में सुलह करवाई, पर ये ज़ख्म कब दोबारा उभर आए, मालूम नही।
Edited by Staff Editor