सीएम पंक और रायबैक
इन दोनों के बीच लड़ाई तो WWE के बाद शुरू हुई है। 2014 में जब सीएम पंक ने कंपनी छोड़ी तो लोगों ने सवाल करना शुरू किए कि आखिर ऐसा क्या था जिसकी वजह से पंक ने WWE जैसी कम्पनी छोड़ी। इन सब का जवाब उन्होंने अपने दोस्त कोल्ट कबाना के पोडकास्ट में दिया और वहीं उन्होंने रायबैक को 'स्टेरॉयड गाए' कहा। अब ज़ाहिर है कि अगर बात निकली है तो दूर तक जाएगी। रायबैक ने पहले उन्हें कोई जवाब नही दिया, लेकिन बाद में अपना पक्ष रखा। ये आज भी दोस्त नही है।
Edited by Staff Editor