स्टेफनी मैकमैन और चायना
इन दोनों रैसलर्स की ज़िंदगी के केंद्र बिंदु में एक ही इंसान था, और वो था ट्रिपल एच। एक वक्त ट्रिपल एच और चायना सबसे ज़बरदस्त पेअर के रूप में नज़र आता था। लेकिन फिर नज़र बदली, नज़ारे बदले, कश्ती बदली, किनारे बदले। ट्रिपल एच की मुलाकात हुई स्टेफनी से और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। चायना के मुताबिक ट्रिपल एच ने स्टेफनी को डेट करना तब शुरू किया जब वो चायना से प्यार करते थे। बस ये कहने की देर थी कि चायना को WWE से निकाल दिया गया, और शायद यही वजह है कि उन्हें आजतक हॉल ऑफ फेम में जगह नही मिली है। अब तो चायना गुज़र गई है, और हम ये भी नही जानते कि इन दोनों ने कभी एक दूसरे को माफ किया भी था या नही।
Edited by Staff Editor