#4 साशा बैंक्स हील बनकर बेली पर करेंगी हमला
यह एक चौंकाने वाला लम्हा होने वाला है और यह निश्चित रूप से इन दो प्रतिभाशाली सुपरस्टारों के बीच एक ब्लॉकबस्टर विवाद की फिर से शुरूआत करेगा। साशा बैंक्स और बेली रैसलमेनिया कार्ड से बाहर हो सकती है क्योंकि वे किसी मार्की चैम्पियनशिप मैच का हिस्सा नहीं होंगी और इस विवाद को शुरू करने का इससे बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता।
बेली को कुछ अलग करने और अपने चरित्र में परिवर्तन करने की जरूरत है और साशा बैंक्स का एक शातिर हमला विमेंस डिवीजन में खलबली मचा सकता है। अगर इसे शो की सबसे बड़ी प्रतिक्रया मिले, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
Edited by Staff Editor