#3 रोंडा राउजी और स्टेफनी मैकमैहन के बीच छिड़ेगा विवाद
WWE ने लगातार अपने विमेंस डिवीजन का स्तर बढ़ाया है और इसमें काफी सफलता पायी है। इसका ज्यादातर श्रेय ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन को जाता है। Royal Rumble में रोंडा राउजी ने अपना चौंकाने वाला डेब्यू किया और रैसलमेनिया में लड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की।
वह एलिमिनेशन चैंबर में अपना रॉ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाली है और उनके फैन्स इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। लेकिन WWE हमेशा दूर की सोचती है और वे यहां स्टेफनी और रोंडा के बीच एक ब्लॉकबस्टर विवाद की शुरुआत करना चाहेगी।
WWE इस सेगमेंट को कुछ इस तरह से बुक कर सकती है कि इन दोनों के बीच का तनाव साफ दिखे और आखिरकार इन दोनों के बीच एक विवाद छिड़े। इस विवाद से WWE को मुख्यधारा के दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर सकेगी और इसी वजह WWE एलिमिनेशन चैंबर में ऐसा कुछ कर सकती हैं।