#2 अंडरटेकर वापसी कर WWE के फ्रैंचाइज को देंगे टोम्बस्टोन
Ad
यह एक ड्रीम मैच है जो इस साल 'द ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल' में हो सकता है, और WWE इसकी नींव भी रख चुकी है। अब कंपनी एलिमिनेशन चैंबर में कुछ बड़ा कर सकती है। ज़रा सोचिए कि सीना गति प्राप्त कर रहे है और हर किसी को चित कर रहे है, लेकिन अचानक रोशनी बंद हो जाती है और 'द फिनोम' प्रकट होते हैं।
यह लम्हा निश्चित रूप से इस शो का सबसे यादगार लम्हा होगा और दुनियाभर में इसकी चर्चा होगी। WWE के उचित बुकिंग से यह लम्हा और अधिक निर्णायक और अर्थपूर्ण बन जाएगा। अंडरटेकर बनाम जॉन सीना एक ड्रीम मैच है जो दुनिया देखना चाहती है और ऐसा लगता है कि हमें एलिमिनेशन चैंबर में यह ऐतिहासिक टकराव देखने को मिल सकता है।
Edited by Staff Editor