#1 ब्रॉक लैसनर इस शो का अंत F5 से करेंगे
Ad
इस शो के मैन इवेंट में सात सुपरस्टार्स रैसलमेनिया में लड़ने के मौके के लिए एक-दूसरे को चीड़-फाड़ने की कोशिश करेंगे।WWE ने रेसलमेनिया 34 के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस II को बुक करने का फैसला किया है और इस बात में कोई दोराय नहीं है और ऐसा लगता है कि 'द बिग डॉग' अपने खिलाफ आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर यह मैच जीतेंगे।
इस मैच का अंत उम्मीद के मुताबिक होने के बावजूद, ब्रॉक लैसनर के एक खतरनाक F-5 से शो को खत्म फैन्स को इस मैच के लिए उत्साहित करेगी। यह निश्चित रूप से ब्रॉक को 'द बिग डॉग' पर एक मनोवैज्ञानिक लाभ देगी और इस प्रतिद्वंदिता को एक नए स्तर तक ले जाएगी।
लेखक - आबिद ख़ान, अनुवादक- संजय दत्ता
Edited by Staff Editor