#3 वापसी के बाद द रॉक बना सकते हैं रोंडा राउजी के साथ टीम
WWE रैसलमेनिया को इस तरह से बुक करता है कि इससे क्रीएटिव और फाइनैन्शल रूप से उन्हें फायदा मिले। इस वजह से हमें रोंडा राउजी और मंडे नाइट रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन के बीच मैच देखने को मिल सकता है। स्टेफनी मैकमैहन की तरफ लोगों को आकर्षित करने के लिए इस फिउड को स्टीव ऑस्टिन और विन्स मैकमैहन बुक कर सकते हैं। रैसलमेनिया 34 के दौरान यह मुकाबला होना लगभग तय है और इस मैच में ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के खिलाफ रोंडा का पार्टनर एक सरप्राइज होगा। इस सरप्राइज से प्रशंसक काफी खुश होंगे क्योंकि रॉक इस मुकाबले से रिंग में वापसी करेंगे।
Edited by Staff Editor