#2 सैथ रॉलिंस लूनाटिक फ्रिंज के हस्तक्षेप के कारण कर्ट एंगल से मैच हारेंगे
रैसलमेनिया 34 से जेसन से बाहर होने के बाद एक बार फिर ‘द आर्किटेक्ट’ अकेले हो गए हैं। उनका मुकाबला एम्ब्रोज से होने वाला था। अब वह मेन इवेंट में 25 फरवरी को एलेमिनेशन चेम्बर मैच को जीतने के बाद शामिल होंगे। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है और स्टोरीटेलिंग को देखते हुए कर्ट एंगल को सैथ के खिलाफ फियुड में शामिल किया जा सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि रॉलिंस प्रशंसकों के साथ बेबीफेस के तौर पर जुड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन इस ब्लॉकबस्टर मैच में 'लूनाटिक फ्रिंज' के हस्तक्षेप से दोनों के करियर को फायदा मिल सकता है। इस चौंका देने वाले हस्तक्षेप को दुनिया हमेशा याद रखेगी।
Edited by Staff Editor