#1 अंडरटेकर को रिटायर कर जॉन सीना हील में होंगे परिवर्तित
Ad
निश्चित तौर पर यह मैच इस साल 'शो ऑफ शोज़' में होने वाला है। इस मैच को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। WWE यूनिवर्स हमेशा फ़्रैंचाइज़ खिलाड़ी को हील बनाना चाहता है। इसे देखते हुए जॉन सीना को इस मुकाबले में हील मिल सकता है। कल्पना कीजिए अंडरटेकर इस मुकाबले में सीना पर हावी हैं तभी जॉन सीना एक बमशैल की मदद से इस मैच में टेकर को हराने में कामयाब हो जाते हैं। हालांकि इससे प्रशंसक खुश नहीं होंगे, लेकिन जॉन को हील में परिवर्तित करने का इससे बढिया मौका कोई नहीं हो सकता। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor