रोड टू रैसलमेनिया की शुरूआत हो गई है और WWE ने साल के सबसे बड़े पीपीवी को सफल बनाने के लिए कई प्लान तैयार कर लिए हैं। हालांकि अभी भी रैसलमेनिया से पहले दो (एलिमिनेशन चैंबर और फास्टलेन) पीपीवी आना बाकी और इन दोनों पे-पर-व्यू से ही रैसलमेनिया के लिए कई स्टोरीलाइन मिलेंगी। हालांकि हर साल रैसलमेनिया में कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसको देखकर फैंस हैरान हो जाते हैं। पिछले साल जॉन सीना ने अपने मैच के बाद निकी बैला को शादी के लिए प्रपोज कर सबको चौंका दिया था। इस साल भी उम्मीद की जा सकती है बहुत कुछ हैरान कर देने वाले पल देखने को मिल सकते हैं। काफी समय से इस बात की अफवाहें सामने आ रही है कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर को हराकर रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। हालांकि अगर इस मैच में फिन बैलर को भी जोड़ दिया जाए। इससो दो फायदे होंगे, एक तो बैलर को उनका रीमैच मिलेगा और दूसरा फैंस को एक नयापन देखने को मिलेगा। इसके अलावा पहली विमेंस मनी इन द बैंक विनर कार्मेला काफी समय से अपने ब्रीफकेस को कैशइन करने की कोेशिश कर रही हैं, लेकिन अबतक उन्होंने ऐसा नहीं किया। अगर रैसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर विमेंस चैंपियनशिप मैच के बाद कार्मेला अपना कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन करे और उसके बाद वो चैंपियनशिप को अपने नाम करे। फैंस को यह देखने में काफी मजा आ सकता है। ऐसा ही कुछ रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस ने किया था और WWE में पहली बार चैंपियनशिप को अपने नाम किया। काफी समय से इस बात की मांग हो रही है कि सीना हील बन जाए और एक अलग अंदाज फैंस को दिखाए। अगर रैसलमेनिया 34 में सीना हील बनते हुए द अंडरटेकर को रिटायर कर दे, तो शायद इससे चौंकाने वाली चीज कोई और नहीं हो सकती।