ऐसे चौंकाने वाले पल जो निश्चित रूप से रैसलमेनिया 34 के माहौल को गर्म कर सकते हैं।
Advertisement
रॉयल रंबल 2018 से WWE ने इस साल की धमाकेदार शुरुआत कर दी है। इसने सुपर डोम में इसी साल होने वाले WWE के सबसे बड़े शो रैसलमेनिया को लेकर दर्शकों के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। रैसलमेनिया में होने वाला एकमात्र मुकाबला जो अभी तक तय हुआ है वो किंग ऑफ़ स्ट्रॉन्ग स्टाइल यानि कि नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए है।
रैसलमेनिया 34 अभी तक एक स्टैक्ड कार्ड है और अगर बुद्धिमानी और क्रिएटिव तरीके से इसे बुक किया गया तो यह WWE के इतिहास में सबसे मनोरंजक शो साबित हो सकता है। फैंस की निगाहें अब न्यू ऑरलींस की ओर लगी हैं और वे उम्मीद कर रहे हैं कि उस रात उन्हें वैसे ही सरप्राइस मिलेंगे जैसा कि उनसे वादा किया गया है।
यहां हम ऐसे ही 5 सरप्राइज की बात कर रहे हैं जो रैसलमेनिया 34 के रास्ते में देखने को मिल सकते हैं।
#5 डीन एम्ब्रोज़ की धमाकेदार वापसी
अगर डीन एम्ब्रोज़ के लिए अपने भाइयों से आगे निकलने का कोई समय है तो वो यही है। एम्ब्रोज़ को शील्ड का सबसे ज्यादा अंडररेटेड परफॉरमर माना जाता है जबकि वे ग्रैंड स्लैम चैंपियन तक बन चुके हैं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि उन्हें इन तीनों में सबसे कमजोर कड़ी के रूप में ही दिखाया गया है। डीन इस समय अपनी ट्राइसेप्स इंजरी से उबर रहे हैं।
डीन की रैसलमेनिया के बाद वापसी की उम्मीद है लेकिन WWE की हर दिन ही अपने प्लान को बदलने की आदत को ध्यान में रखते हुए ऐसा लगता है कि एम्ब्रोज़ को रैसलमेनिया में ही धमाकेदार वापसी करने का मौका मिल सकता है। सोचिये कि डीन रैसलमेनिया में आकर सैथ रॉलिन्स या रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबला करते हैं तो उस वक़्त दर्शकों का रिएक्शन कितना जबरदस्त होगा।
अपने हील प्रोमोज़ से एक स्टेटमेंट देने के बाद डीन का सैथ रॉलिन्स को सिग्नेचर मूव देना निश्चित रूप से एक शॉकिंग मोमेंट साबित होगा। यह वह समय है जब डीन को वह मिल जाना चाहिए जिसके वह हक़दार हैं।