WWE की आदत रही है, वो कई मुख्य जगह और गलत सुपरस्टार को रख देती है। इसके हमारे पर कई उदाहरण है। ऐसी गलती खासकर के रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट मैच में अक्सर देखी जाती है। कई मिड कार्ड रैसलर्स को रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जगह दे दी जाती है और हैरत की बात ये है कि वो वहां पर प्रदर्शन कर के दिखाते हैं। जब आप सीएम पंक को मुख्य इवेंट के काबिल नहीं समझते तो कैसे किसी मिड कार्ड रैसलर को वहां रख सकते हो। 5 मिड कार्ड रैसलर्स जो रैसलमेनिया के हेडलाइन का हिस्सा थे:
#5 सिड जस्टिस
बुरी बात ये नहीं की सिड जस्टिस को रैसलमेनिया 8 के मुख्य इवेंट में जाने का मौका मिला, बल्कि बुरी बात ये है कि उन्हें ये दूसरा मौका मिला। रैसलमेनिया के पहले दशक में हल्क हॉगन ने अपने बलबूते पर इसे आगे बढ़ाया। वहीं सिड जस्टिस के विरोधी भी थे। हल्क हॉगन हर रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में हुआ करते थे और केवल उनके हील विरोधी बदला करते। रैसलमेनिया 8 पर ये मौका सिड को मिला। मजेदार बात ये है कि इस मैच में WWE चैंपियनशिप दांव पर नहीं थी। इसलिए इस मैच में ज्यादा अहमियत नहीं दी गयी। बदले में सिड को वापस पांच साल बाद रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जाने का मौका मिला। #4 सार्जेंट स्लॉटर ये लीजिए, एक और रैसलमेनिया का मुख्य इवेंट और इसमें वापस हल्क हॉगन हैं। वापस यहां पर उनके विरोधी को ज्यादा अहमियत नहीं मिली। द रॉक, आंद्रे द जाइंट और अल्टीमेट वारियर के अलावा WWE को हल्क हॉगन के लिए कोई विरोधी नहीं मिल रहा था। सार्जेंट स्लॉटर को हॉगन के सामने खड़ा किया गया। अपने दिनों में सार्जेंट स्लॉटर WWE के राजनीतिक विरोधी थे। सार्जेंट स्लॉटर पूर्व दिग्गक सैनिक थे जिन्हें इराक से सहानुभूति थी। इसके जवाब में अमेरिका की ओर से हल्क हॉगन खड़े हुए। रैसलमेनिया के 7 वें संस्करण में हुआ ये मैच फ़ैल हो गया। #3 द मिज़ आज के मिज़ और पहले के मिज़ में फर्क है। साल 2016 के पहले तक वो एक मिड कार्ड स्टार थे। लेकिन फिर भी उन्हें रैसलमेनिया 27 के मुख्य ईवेंट में जाने का मौका मिला। उस समय जॉन सीना एक मात्र मेन इवेंट टैलेन्ट थे। उनकी लोकप्रियता के सामने किसी दूसरे स्टार की एक न चली और द मिज़ इसके शिकार हो गए। द मिज़ के साथ रैसलमेनिया 27 पर जो हुआ उससे वो कभी उभर नहीं पाए। #2 योकोजुना विंस मैकमैहन को बड़े रैसलर्स पसंद है। योकोजुना अपने साइज़ के कारण मिड कार्ड पर थे, उनकी रैसलिंग देखकर उन्हें वो जगह नहीं मिलती। रैसलिंग के नाम पर उनके मुख्य इवेंट मैच देखने लायक नहीं थे। पहली बार उनका सामना ब्रेट हार्ट से हुआ जहां पर उन्हें कुछ ही मिनटों में हरा दिया गया। उनका दूसरा मेन इवेंट भी यादगार नहीं हो पाया क्योंकि उस समय शॉन माइकल्स और रेजर रेमोन के बीच क्लासिक मैच हुआ। #1 किंग कोंग बंडी रैसलमेनिया के दूसरे संकरण पर WWE ने 458 पाउंड की गलती कर दी। विंस को लगा की कोई भी बड़ा रैसलर, रैसलमेनिया का मुख्य इवेंट कामयाब बना सकता है। वो गलत थे। स्टील केज में भी ये कामयाब नहीं हो पाया। यहां पर किंग कोंग बंडी की स्थिति हम में से किसी को समझ नहीं आई। लेखक: मैथ्यू अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी