रैसलमेनिया का इंतजार WWE यूनिवर्स को बेसब्री से होता है। साल दर साल फैंस की दिलचस्पी इस मेगा इवेंट में बढ़ती ही जाती है और कभी भी कम नहीं होती। हालांकि मेनिया के बाद जिस एपिसोड का सबसे ज्यादा इंतज़ार होता है, वो है मंडे रॉ का। जहां रैसलमेनिया में फिउद खत्म होती है, तो मेनिया के बाद वाली रॉ में नई फिउड्स की शुरुआत हो होती है। WWE का सबसे ज्यादा चलने वाला शो में फैंस काफी हैरान होते हैं। इस लिस्ट में ऐसे ही कुछ हैरान कर देने वाले पल पर नज़र डालेंगे, जोकि रैसलमेनिया की अगली रॉ में देखने को मिले।
1- डॉल्फ जिगलर का मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट कैश इन करना
डॉल्फ जिगलर एक ऐसे रैसलर है, जिन्हें हमेशा ही फैंस ने काफी पसंद किया, लेकिन फिर भी विंस मैकमैहन और उनकी क्रिएटिव टीम ने उन्हें वो मौका नहीं दिया, जोकि वो डिजर्व करते हैं। हालांकि रैसलमेनिया 29 के बाद वाली रॉ में चीजें थोड़ी अलग थी, जब रॉ में वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन घायल होकर रिंग में थे, उस समय जिगलर ने उस मौके का फायदा उठाने का मन बनाया और अपना मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट कैश इन किया। अंत में जिगलर चैम्पियन बने भी।
2- जॉन सीना और द रॉक 'वंस इन ए लाइफटाइम' मैच के लिए हुए तैयार
रैसलमेनिया 27 के मेन इवेंट में जॉन सीना, द मिज के खिलाफ WWE चैम्पियन से मरहूम रह गए थे और इसकी वजह थे रॉक, जिसकी वजह से वो चैम्पियन नहीं बन पाए। हालांकि इसके बाद जो रॉ में हुए फैंस वो देखकर यकीन नहीं कए पाए। जहां सबको यह लग रहा था कि रॉक का रैसलिंग करियर खत्म हो चुका है, लेकिन उन्होंने और सीना ने एक साल बाद रैसलमेनिया 28 में 'वंस इन ए लाइफटाइम' मैच के लिए हामी भरी। इन दोनों ने रैसलमेनिया 28 में एक शानदार मैच लडा, इसके बाद मेनिया में भी यह दोनों आमने सामने आए।
3- ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी
रैसलमेनिया 28 के बाद वाली रॉ में जो हुआ उससे WWE का भाग्य ही बदल गया। उस एपिसोड में WWE के सबसे डोमिनेंट रैसलर ब्रॉक लैसनर ने कंपनी में वापसी की। 8 साल बाद कंपनी से अलग रहने के बाद उन्होंने WWE में आगमन किया। बीस्ट ने वापसी के बाद तहलका मचा दिया और जो भी उनकी राह में आया उन्होंने उसे डिस्ट्रोय कर दिया। जिसमें जॉन सीना समेत अंडरटेकर की स्ट्रीक शामिल थी।
4- गोल्डबर्ग का डैब्यू
अब नज़र डालते हैं 2003 में हुई रॉ में जहां स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराने के बाद द रॉक कंपनी के सबसे बड़े हील थे। हालांकि उसके बाद जो हुआ, उसे देखकर फैंस काफी खुश हुए और वो चीज थी गोल्डबर्ग का WWE डैब्यू। WCW के सबसे बड़े स्टार्स में से एक गोल्डबर्ग ने WWE में आने के बाद रॉक के साथ फिउड की और उन्हें हराया भी।
5- स्टीव ऑस्टिन की रिटायरमेंट
जिस रात WWE यूनिवर्स ने गोल्डबर्ग का डैब्यू देखा, उसी रात उन्होंने सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार स्टीव ऑस्टिन को गुड बॉय कहा। रैसलमेनिया 19 में शानदार मैच के बाद एरिक बिशफ ने आकर एक बड़ी बात कही। उन्होंने स्टीव ऑस्टिन की चोट के बारे में बताया और कहा कि वो आगे नहीं लड़ पाएंगे। रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में जितने भी हैरान करने वाले पल हो, इससे ज्यादा हैरान किसी भी पल ने नहीं किया।