2- जॉन सीना और द रॉक 'वंस इन ए लाइफटाइम' मैच के लिए हुए तैयार
रैसलमेनिया 27 के मेन इवेंट में जॉन सीना, द मिज के खिलाफ WWE चैम्पियन से मरहूम रह गए थे और इसकी वजह थे रॉक, जिसकी वजह से वो चैम्पियन नहीं बन पाए। हालांकि इसके बाद जो रॉ में हुए फैंस वो देखकर यकीन नहीं कए पाए। जहां सबको यह लग रहा था कि रॉक का रैसलिंग करियर खत्म हो चुका है, लेकिन उन्होंने और सीना ने एक साल बाद रैसलमेनिया 28 में 'वंस इन ए लाइफटाइम' मैच के लिए हामी भरी। इन दोनों ने रैसलमेनिया 28 में एक शानदार मैच लडा, इसके बाद मेनिया में भी यह दोनों आमने सामने आए।
Edited by Staff Editor