3- ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी
रैसलमेनिया 28 के बाद वाली रॉ में जो हुआ उससे WWE का भाग्य ही बदल गया। उस एपिसोड में WWE के सबसे डोमिनेंट रैसलर ब्रॉक लैसनर ने कंपनी में वापसी की। 8 साल बाद कंपनी से अलग रहने के बाद उन्होंने WWE में आगमन किया। बीस्ट ने वापसी के बाद तहलका मचा दिया और जो भी उनकी राह में आया उन्होंने उसे डिस्ट्रोय कर दिया। जिसमें जॉन सीना समेत अंडरटेकर की स्ट्रीक शामिल थी।
Edited by Staff Editor