रॉयल रंबल में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। आमतौर पर साल का पहला पीपीवी शो सरप्राइज और धमाकों से भरा होता है। 2019 में भी ऐसे ही कई सरप्राइज दर्शकों को मिल सकते हैं। रॉयल रंबल दर्शकों के साथ ही रैसलरों के लिए भी काफी मायने रखता है। रंबल विजेता को रैसलमेनिया में अपने चयन का एक चैंपियनशिप मैच मिलता है। हालांकि न्यू जर्सी में 7 अप्रैल को होने वाले रैसलमेनिया से पहले अभी दो पीपीवी बाकी हैं।
इस साल कंपनी ने रॉयल रंबल के लिए अलग तरह से तैयारी की है। महिला रॉयल रंबल के लिए लगभग सभी रैसलरों के नाम घोषित कर दिए हैं लेकिन पुरुषों के रॉयल रंबल पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया है। यह माना जा रहा है कि ड्रू मैकइंटायर या सैथ रॉलिंस में से कोई विजेता बन सकता है।
साल के इस पहले पीपीवी में काफी कुछ धमाकेदार होने वाला है। ऐसे ही कुछ नाम जो इस बार धमाकेदार वापसी सकते हैं।
#5. शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स आठ साल में पहली बार नवंबर में क्राउल ज्वेल इवेंट में मैच के दौरान वापस लौटे थे। उन्होंने ट्रिपल एच के साथ मिलकर अंडरटेकर और केन जैसे दिग्गज रैसलरों के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी।
माइकल्स के बारे में एक समय में यह अफवाह थी कि कंपनी उन्हें रैसलमेनिया के अंत में द अंडरटेकर के करियर को समाप्त करने के लिए इस्तेमाल करेगी। यानी उन्हें अंडरटेकर को रिटायर करने का मौका मिलेगा। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि रैसलमेनिया 26 पर अंडरटेकर ने ही शॉन को रिटायर किया था। हालांकि इस पूर्व विश्व चैंपियन ने रिंग में वापसी की और धमाल मचा रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत में होने वाले रॉयल रंबल में माइकल्स वापसी कर सकते हैं ताकि जो अंडरटेकर और माइकल्स के बीच मैच की अफवाहें थी उसे अंजाम तक पहुंचाया जा सके। हालांकि यह कोई नहीं जनाता कि इसे लेकर WWE ने क्या योजना बनाई है। यह भी हो सकता है कि WWE अपने प्लान में बदलाव कर रैसलमेनिया में अंडरटेकर के लिए कोई और दिग्गज का चयन करें। जो भी हो यह सभी बाते अब रविवार को होने वाले रॉयल रंबल में ही पता चलेंगी।
#4. ब्रे वायट
ब्रे वायट ने अगस्त के बाद से अभी तक WWE के लिए कोई भी फाइट नहीं की है। उन्होंने पिछली बार बी टीम से अपना रॉ टैग टीम चैंपियनशिप गंवाया था। उस दौरान मैट हार्डी को चोट के कारण रिंग से दूर जाने पर भी मजबूर होना पड़ा था।
वायट भी एक कार दुर्घटना के बाद से वापसी की तलाश में लगे हैं। हालांकि यह साफ हो गया है कि वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और बीते कुछ महीनों से उन्हें वापसी की भी मंजूरी मिल गई है। कंपनी के पास अभी वायट की वापसी को लेकर कोई भी तैयारी नहीं की है लेकिन यह सबको पता है कि रॉयल रंबल किसी भी सुपरस्टार के लिए वापसी और नए दुश्मन तलाशने का सबसे अच्छा मंच है। यहां वह रैसलमेनिया से पहले अपना प्रतिद्वंद्वि चुन सकते हैं।
अब जब ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन और ब्रे वायट सभी की वापसी की मंजूरी दे दी गई है तो अगर WWE वायट फैमिली को दोबारा से एक साथ नहीं ला पाया तो यह उसके लिए शर्म की बात होगी।
#3. द रॉक
रॉयल रंबल में सरप्राइज की लिस्ट में एक नाम और है जो काफी चर्चित है। वह है द रॉक का। पहले यह माना जा रहा था कि इस पूर्व विश्व चैंपियन को रैसलमेनिया में रोमन रेंस के खिलाफ उतारा जा सकता है। हालांकि रोमन को अक्टूबर में WWE से हटने पर मजबूर किया गया।
इसका मतलब होता है कि WWE को अगले कुछ महीनों के लिए अपनी सभी योजनाओं को बदले पर मजबूर होना पड़ा है। हालांकि इसके बाद भी वह साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए द रॉक को वापस लाने का फैसला कर सकता है।
द रॉक काफी व्यस्त रैसलरों में से हैं। उनके पास कई प्रोजेक्ट्स पहले से ही हैं। लेकिन, हॉल ऑफ फेम के लिए वह साल के दिग्गज रैसलरों में शामिल हैं। इसका मतलब होगा कि न्यू जर्सी में होने वाले रैसलमेनिया में उन्हें किसी भी हाल में मौजूद रहना होगा।
#2. बतिस्ता
स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड के बाद से बतिस्ता WWE में नजर नहीं आए हैं। उस एपिसोड के दौरान उन्होंने रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के साथ एक मैच का आगाज किया था। बतिस्ता ने बीते चार साल से ज्यादा समय से कोई भी WWE मैच नहीं लड़ा है। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि वह ट्रिपल एच के साथ मैच को रिंग में लाने में कामयाब होंगे और दर्शकों को एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बीच ट्रिपल एच पेक्टोरियल मांसपेशियों में चोट के उबर रहे हैं इसका मतलब है कि बतिस्ता को उनके खिलाफ उतरने का मौका नहीं मिलेगा।
यह माना जा रहा है कि बतिस्ता रविवार को होने वाले रॉयल रंबल के सबसे सरप्राइजिंग स्टार हैं। अगर ट्रिपल एच चोट से नहीं उबर पाते हैं तो उनके पास रैसलमेनिया के लिए किसी और दिग्गज के साथ भिड़ने का शानदार मौका बनेगा। अगले कुछ हफ्तों के लिए वो फ्री भी हैं। इससे इन बातों को पुख्ता किया जा सकता है कि वह रॉयल रंबल में दस्तक दे सकते हैं।
#1. रॉब वैन डैम
रॉब वैन डैम पूर्व विश्व चैंपियन हैं लेकिन WWE में बीते कई सालों से उन्हें नहीं देखा गया है। उन्होंने निजी कारणों से कंपनी छोड़ दी थी। हालांकि वो अभी भी एक एक्टिव रैसलर हैं। उन्होंने कुछ साल पहले कहा था कि वो अब दोबारा कंपनी में वापसी के बारे में नहीं सोच रहे जब तक कि बढ़िया स्टोरी लाइन न बने।
दिसंबर में अचानक ही रॉब वैन डैम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह घोषणा की कि जल्द ही रैसलिंग की दुनिया में वो वापसी करने वाले हैं। आरवीडी का यह कहने का मतलब हो सकता है कि वह WWE में कोई नई भूमिका के साथ वह वापसी कर रहे हों लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि वह अंतिम बार रैसलिंग रिंग में हाथ जरूर आजमाना चाहेंगे और यह मैका उन्हें रॉयल रंबल से मिलेगा।
आरवीडी ने अभी तो इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया है तो यह हो सकता है कि रविवार को होने वाले पीपीवी का सबसे बड़ा सरप्राइज हो।