ब्रैंड स्पलिट आने से पहले
WWE चारों तरफ रोमांच पैदा करना चाहेगी। जो WWE को लगातार फॉलो करते हैं, वो तो यहाँ होने वाली हर चीज से वाकिफ हैं ही, लेकिन WWE उन फैंस को भी जोड़ना चाहता है, जोकि इस प्रॉडक्ट से काफी समय से दूर हैं। ऐसा करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कई पुराने स्टार्स को वापस लाया जाए, जिनकी उम्मीद किसी ने ना की हो।
आइये नज़र डालते है उन 5 स्टार्स पर, जिनके वापस आने तहलका मच सकता हैं।
Published 08 Jul 2016, 14:47 IST