WWE ब्रैंड स्पलिट को देखते हुए कई पूर्व जनरल मैनेजर्स को वापस ला रही है। इनमें से एक चेहरा, जो अब तक नज़र नहीं आया है, वो है एरिक बिशफ। बिशफ जब रॉ के जनरल मैनेजर थे, तब उनका कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा था। एक ऐसे शख्स के लिए, जिसनें लगभग WWE को रास्ते पर ला दिया था, उसी ने आकर कंपनी में वापस काम किया, यह बहुत ही हैरान करने वाला था।
बिशफ इस समय अपने दूसरे कामों में व्यस्त है, लेकिन उन्होंने हाल ही में WWE से उनकी डीवीडी के हाथ मिलाया है और उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि उनके संबंध कंपनी के साथ अभी भी अच्छे है। अगर बिशफ वापस आकर किसी एक ब्रैंड को चलाते है, तो वो WWE फैंस को झूमने में मजबूर कर देंगे।
Edited by Staff Editor