एरिक बिशफ की तरह स्टीव ऑस्टिन भी एक महान जनरल मैनेजर साबित हो सकते है। हालांकि बिशफ की तुलना में, ऑस्टिन को इस किरदार में लाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। ऑस्टिन और WWE में अभी भी डील है और वो हाल ही में WWE नेटवर्क में नज़र आए थे। ऑस्टिन स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर के रोल में बिल्कुल सही बैठते है, क्योंकि WWE को इस ब्रैंड को आगे बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौती है। ऑस्टिन एक ऐसा चेहरा है, जो इस ब्रैंड की लोकप्रियता बड़ा सकते है।
Edited by Staff Editor