जब से फैंस ने शॉन माइकल को रैसलमेनिया में देखा था, तब से उनकी वापसी को लेकर कयास लगाने जाने लगें। माइकल अभी भी काफी फिट नज़र आते है और वो अभी दो साल और लड़ सकते है। उन्हें वापस आने से सिर्फ एक ही चीज रोक रही है और वो है उनकी कसम। वो रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ मैच हारने के बाद वो रिटायर हो गए थे, लेकिन फैंस के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं हैं।
माइकल के आने से ना सिर्फ ब्रैंड को मजबूती मिलेगी, बल्कि हमें कुछ ड्रीम मुक़ाबले भी देखने को मिल सकते हैं, जैसे शॉन माइकल Vs सैथ रॉलिंस, शॉन माइकल Vs एजे स्टाइल्स, शॉन माइकल Vs शिनसुके नाकामुरे और कई और मुक़ाबले देखने को मिल सकते हैं।
लेखक- रंजिथ रविनद्रन, अनुवादक- मयंक महता